मुजफ्फर नगर, नवम्बर 16 -- भारतीय किसान यूनियन तोमर के युवा प्रदेश अध्यक्ष अंकित गुर्जर के नेतृत्व में संगठन के कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शनिवार अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) से मुलाकात कर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अंकित गुर्जर और अन्य किसान प्रतिनिधियों ने किसानों की बकाया गन्ना भुगतान, आवारा पशुओं से फसल क्षतिपूर्ति, खाद-बीज की कमी, बिजली की समस्या , उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो गन्ने पर 30 रुपये बढ़ाए गए हैं वह अभी मिल की पर्चियां पर बढ़कर नहीं आ रहे हैं और किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर न मिलना आदि समस्याओं पर चर्चा कर तत्काल समाधान की मांग की। इस अवसर पर श्रवण त्यागी, रिहान चौधरी, चंदन त्यागी, मोनू धीमान, सद्दाम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...