मुजफ्फर नगर, जुलाई 2 -- भारतीय किसान यूनियन तोमर के आह्वान पर संगठन के सैकड़ों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलक्ट्रेट का घेराव कर धरना दिया। धरने में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर लेकर कलक्ट्रेट में प्रवेश करने को लेकर किसान संगठन के कार्यकर्ताओं व पुलिस अफसरों व कर्मियों के बीच जमकर कहासुनी और झड़प हुई। कलक्ट्रेट के चारों तरफ बेरिकेडिंग करने के बावजूद कई किसान जबर ट्रैक्टर लेकर कलक्ट्रेट में घुस गए और धरने में शामिल हुए। कई घंटे तक कलक्ट्रेट का घेराव व धरना देने के बाद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को संबोधित 13 सूत्रीय मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट व पुलिस निरीक्षक को सौंपा जिसमें गत 19 जून को भाकियू तोमर द्वारा मंडी थाने में धरना प्रदर्शन के दौरान लाठी बल का प्रयोग करने के मामले में प्रभारी निरीक्षक, दरोगा व सिपाही क...