रामपुर, मई 25 -- भाकियू तोमर ने उप खंड अधिकारी को ज्ञापन सौप कर बिजली के पोल लगवाये जाने के साथ ही जर्जर एवं ढीली पड़ी तारों को शीघ्र बदलवायें जाने की मांग की है। शनिवार को भाकियू तोमर के किसान एकत्र होकर बिजली घर पहुंचे। जहां उन्होंने उप खंड अधिकारी को ज्ञापन सौप अवगत कराया कि गांव किशनपुर मौलागढ़ में इस्लाम की दुकान से मंजूर शाह के घर तक लगभग दौ सौ मीटर में बिजली के पोल न होने के कारण जर्जर एवं ढीली तारे हादसों को दावत दे रही है। ढीले एवं जर्जर तार आपस में टकराने से आये दिन फाल्ट होते रहते है। जिसके चलते ग्रामीण खासे परेशान है। उन्होंने शीघ्र बिजली के पोल लगाये जाने के साथ ही जर्जर एवं ढीली तारे बदले जाने की मांग की है। ज्ञापन सौपने वालों में तहसील सचिव मौहम्मद अनस, अहमद अली, अली हसन, खुशीराम आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...