मुजफ्फर नगर, जून 26 -- भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीवके नेतृत्व में गांव पूरा में प्रदेश सचिव नीशू त्यागी के आवास पर एक बैठक हुई। बैठक में सभा में नई मंडी पुलिस द्वारा लाठीचार्ज का मुद्दा छाया रहा। साथ ही दो जुलाई को एसएसपी कार्यालय पर महापंचायत करने का ऐलान किया। संगठन के राष्ट्रीय चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि किसान पूरे देश का पेट पालने का काम कर रहा है , बावजूद पुलिस कि लाठी खानी पड़ रही है। भाकियू तोमर आगामी दो जुलाई को एसएसपी कार्यालय परिसर में किसान सम्मान बचाओ महापंचायत कर लाठी चार्ज का जवाब देगा। उन्होंने कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर क्रांतिकारियों की धरती है ,किसी भी तरह भाकियू (तोमर) पीछे नहीं हटेगा । इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष निखिल चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष महबूब बालियान, पवन त्यागी , दीपक तोमर , हनी चौधरी...