मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 17 -- रामपुर तिराहा स्थित भाकियू तोमर के कार्यालय पर बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया। भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने कहा कि जग्गाहेडी टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों के द्वारा किसानों व राहगीरों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। नशे में धुत होकर टोलकर्मी महिलाओं के साथ भी अभद्रता करते है। पुलिस से शिकायत के बाद भी आरोपियो के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही हो रही है, जिससे किसानों में रोष है। जिसके विरोध में आगामी 21 दिसंबर को भाकियू तोमर जग्गाहेडी टोल प्लाजा को फ्री कराकर धरना प्रदर्शन करेगी। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. संजीव तोमर ने जग्गाहेडी टोल प्लाजा प्रबंधन के खिलाफ आरपार की लडाई का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि भाकियू तोमर के नगर उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र गत 10 दिसंबर को अपने परिजनों साथ पानीपत जाते समय जग्ग...