मुजफ्फर नगर, जनवरी 13 -- भारतीय किसान यूनियन तोमर के स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर स्थापना दिवस की बधाई दी। मंगलवार को रामपुर तिराहे पर भाकियू तोमर के कार्यालय पर संगठन का सातवां स्थापना दिवस बडें ही धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर व राष्ट्रीय प्रतिनिधि पवन त्यागी ने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ केक काटा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पुरकाजी के सुवाहेडी में किसानों की जमीन पर उद्योगपतियों ने फर्जी एग्रीमेंट करके कब्जा कर रखा है, जिससे किसान परेशान है। कई बार जिलाधिकारी को ज्ञापन दिए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो सकी है। अगर 15 जनवरी तक कोई कार्यवाही नही हुई तो सदर तहसील में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रवण त्याग...