सहारनपुर, दिसम्बर 1 -- भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने कहा कि किसानों की लड़ाई हर मोर्चे पर लड़ी जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन की रीढ़ बताते हुए 13 दिसंबर को देहरादून में होने वाली महापंचायत को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया। सोमवार को देवबंद पहुंचे संजीव तोमर का कार्यकर्ताओं और किसानों ने मजनू वाला रोड स्थित गाड़ा चौक पर स्वागत किया। इस दौरान स्थानीय कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में तोमर ने कहा कि संगठन अपनी स्थापना के पहले दिन से ही किसानों के साथ खड़ा है। कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है और यहीं पर किसानों की सबसे ज्यादा अनदेखी हो रही है। उन्होंने किसानों और संगठन के कार्यकर्ताओं को एकता का मंत्र देते हुए संगठित रहने की आवश्यकता जताई। इस दौरान उन्होंने संगठन का विस्तार करते हुए अमजद गोड को युवा जि...