रुडकी, नवम्बर 23 -- भारतीय किसान यूनियन (तोमर) से जुड़े किसानों ने रविवार को अपनी समस्याओं को लेकर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन व नारेबाजी की। उन्होंने एसडीएम सौरभ सिंह ने मुलाकात कर उन्हें हरिद्वार, देहरादून, उधम सिंह नगर के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर उन्होंने मांगें पूरी नहीं होने पर मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी भी दी। तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए किसानों ने सरकार पर उनकी अनदेखी का आरोप लगाया। कहा कि किसानों की मांगों को लेकर वे कई बार सीएम से मिलने का समय मांग चुके हैं, मगर उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से मिलवाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि मुलाकात नहीं हुई, तो वे शनिवार को देहरादून में सीएम कार्यालय का घेराव करेंगे। एसडीएम ने ज्ञापन जिला प्रशास...