अलीगढ़, सितम्बर 10 -- अकराबाद। मंगलवार को विकासखंड अकराबाद में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में किसानों ने क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद की और खंड विकास अधिकारी सुरेश चंद्र गुप्ता के माध्यम से जिलाधिकारी अलीगढ़ को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने पंचायत में अकराबाद विजयगढ़ चौराहे पर पुल के नीचे हो रहे अतिक्रमण को हटाजैसे कई मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। सभा में जिला उपाध्यक्ष लवलेश यादव, तहसील अध्यक्ष कोल मंगल सिंह यादव, ब्लॉक अध्यक्ष अकराबाद विजय सिंह नेता जी, जितेंद्र सिंह, ग्राम अध्यक्ष नेपाल सिंह, स्वराज सिंह, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...