बिजनौर, जनवरी 1 -- बिजनौर। नगर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत टीम ने नववर्ष के उपलक्ष्य में झालू की कान्हा पशु गौशाला आश्रय में जाकर गौ माता को गुड़ खिलाकर नववर्ष मनाया। गुरुवार को कस्बा झालू में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नगर अध्यक्ष डॉ. कार्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में पूर्व युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष शुभम कुमार राणा व उनकी समस्त टीम ने कान्हा गौशाला पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही पशु चिकित्सक डॉ. जसवीर सिंह राणा, डॉ. रविंद्र सिंह, डॉ. जाहिद, डॉ. अरुण के साथ कान्हा गौशाला आश्रय पर पहुंचे। डॉ. कार्मेंद्र सिंह ने गौशाला में चिकित्सकों व गौशाला की देख रेख कर रहे कर्मचारियों से वार्तालाप की, जिसमें बताया कि गौशाला में सभी पशु स्वस्थ व सुरक्षित है, गौशाला के प्रति डॉक्टरों की टीम भी सचेत रहती है। वही कर्मचारियों द्वारा नगर पंचायत लिपिक...