कौशाम्बी, जून 11 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को तहसील परिसर में बैठक की। जिला प्रशासन की तरफ से बढ़ाए गए सर्किल रेट का विरोध किया। सर्किल रेट की दरें घटाने की मांग करते हुए उन्होंने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम न्यायिक को सौंपा। उन्होंने प्रशासन को चेताया कि उनकी मांग पूरी न होने पर वह 20 जून से धरने पर बैठेंगे। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष चंदू तिवारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने मनमाने तरीके से सर्किल रेट में बढ़ोतरी कर किसानों और आम जनता को परेशान करने का काम किया है। उन्होंने पांच से दस गुना तक की बढ़ोतरी करके सभी को चिंता में डाल दिया है। जिलाध्यक्ष ने आंख बंद कर बढ़ाए गए सर्किल रेट को तत्काल कम करने की मांग की है। चेतावनी दी कि दरें वापस न लेने पर किसान यूनियन 20 जून स...