बिजनौर, सितम्बर 6 -- पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर भाकियू टिकैत ब्लॉक अध्यक्ष अमरपाल चौधरी के नेतृत्व में किसान नूरपुर से बिजनौर के लिए रवाना हुए। शुक्रवार भाकियू टिकैत के ब्लॉक अध्यक्ष अमरपाल सिंह के नेतृत्व में किसानों ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिये ब्लॉक के गांव बूड़पुर बीरबलपुर, बिराल, मालवा, रहटी जागीर, पुरैना अब्दुलरहमानपुर, तंगरौली, नहर सिंह, राहुनगली, दबखेड़ी, खानपुर व पीपला जागीर आदि गांवों से सहयोग के रूप में राहत सामग्री एकत्र की। एकत्र की गयी खाद्य सामग्री को बिजनौर भेजा गया। बिजनौर के भिकियू ज़िलाध्यक्ष सुनील प्रधान के नेतृत्व में इस राहत सामग्री को सिसौली होते हुए पंजाब के लिए रवाना होंगे। राहत सामग्री एकत्रीकरण में जिला सचिव देवेंद्र सिंह जिला संगठन मंत्री अशोक धनकड़, ब्लॉक अध्यक्ष अमरपाल चौधरी, प्रशान्त चौध...