सहारनपुर, अगस्त 14 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत के तत्वावधान में कस्बे में भव्य तिरंगा ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। इस विभिन्न मांगों को लेकर एक एसओ को ज्ञापन भी सौपा गया। तिरंगा ट्रैक्टर मार्च युवा जिलाध्यक्ष नदीम अंसारी एवं सचिन चौधरी की अगुवाई में फतेहपुर डाक बंगले से शुरू होकर कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए सम्पन्न हुआ। इस दौरान सैकड़ों युवा ट्रैक्टर पर सवार देशभक्ति के नारे लगा रहे थे। इस दौरान किसानों की समस्याओं को लेकर युवा किसान कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम थाना अध्यक्ष फतेहपुर सचिन पूनिया सौपा। इस दौरान युवा जिला अध्यक्ष नदीम अंसारी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन चौधरी,मंडल उपाध्यक्ष मास्टर सतपाल,नगर अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, मास्टर धनबीर, पदम चौधरी,इंतजार मलिक,मदन सैनी , फारूक अंसारी, साहेब अंसारी,मशीर असलम मौजूद र...