संभल, दिसम्बर 2 -- जमीनी विवाद को लेकर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने धनारी थाने पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने थाने में पहुंचकर नारेबाजी की और पुलिस प्रशासन से मामले का तात्कालिक समाधान कराने की मांग की। धरना सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बहजोई प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों की बात सुनकर दो दिन के भीतर विवाद सुलझाने का भरोसा दिलाया। सीओ के आश्वासन के बाद किसानों ने शांतिपूर्वक धरना समाप्त किया। धरने में संगठन के जिला, मण्डल और तहसील स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। राष्ट्रीय संरक्षक रनवीर सिंह ने स्पष्ट कहा कि यदि दो दिन में समाधान नहीं हुआ तो संगठन अनिश्चितकालीन धरने के लिए तैयार है। ग्रामीणों से जुड़े इस विवाद पर अब सबकी नजर सीओ के आश्वासन पर है, जो अगले दो दिनो...