मुजफ्फर नगर, अगस्त 14 -- कस्बे में 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर भाकियू (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने सैकड़ो ट्रैक्टरों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में सैकड़ो किसानों ने भाग लिया। बुधवार को भाकियू ( टिकैत) के ब्लाक अध्यक्ष चौ मोनू पंवार के नेतृत्व में भूराहेड़ी से ब्लाक तक ट्रैक्टरों से तिरंगा यात्रा निकाली। भारत माता,वंदेमातरम के जयकारों के साथ किसानों ने यात्रा निकाली। यात्रा नगर के विभिन्न रास्तों से होकर पुरकाजी विकासखंड कार्यालय पहुंची। जहां एक ज्ञापन जिला अधिकारी के नाम सौंपा गया। ब्लाक अध्यक्ष चौ मोनू पंवार ने बताया कि ज्ञापन में विकलांग और वृद्धि पेंशन गांव में ही बनाई जाए,बारिश से किसानों की हजारों बीघा जमीनी की फसल का उचित मुआवजा की मांग,शेरपुर खादर सोलानी नदी के लोहे के पुल को तुरंत हटाया जाए,जल निगम द्वारा जो सभी गा...