संभल, जनवरी 28 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को गुन्नौर में ट्रैक्टरों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा के बाद किसान यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गुन्नौर तहसील पहुंचे, जहां 10 सूत्रीय मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिला प्रवक्ता संभल पुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे। यात्रा समाप्त होने के बाद किसान तहसील परिसर में एकत्र हुए और उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने मांग की कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी गारंटी दी जाए, गरीब किसानों के लिए ऋण माफी योजना लागू की जाए, यूरिया व डीएपी खाद की किल्लत और ओवररेट से किसानों को राहत दिलाई जाए। इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ किसा...