हापुड़, फरवरी 17 -- संगठन मजबूती को लेकर चलाई जा रही मुहिम के तहत भाकियू टिकैत ने ग्राम स्तरीय कार्यकारणी के गठन की कवायद प्रारंभ की। राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर भाकियू टिकैत द्वारा संगठन को मजबूत करने की मुहिम चलाई जा रही है, जिसके तहत रविवार को क्षेत्र के गांव बक्सर में पंचायत कर ग्राम स्तरीय कमेटी का गठन किया गया। जिला प्रवक्ता कुंवर खुशनूद ने बताया है कि राष्ट्रीय हाईकमान के आह्वान पर संगठन को ग्राम पंचायत स्तर तक मजबूत करने के मकसद से हरसंभव कवायद की जा रही है। उन्होंने ग्राम स्तर पर गठित की गई कार्यकारणी के अध्यक्ष मोहसिन अल्वी, उपाध्यक्ष आशु, आमिर अंसारी, चांद अब्बासी, प्रवक्ता रशीद अंसारी, कोषाध्यक्ष आबिद अली, महासचिव साजिद अली, सचिव फरमान, अमन, शमीम, संगठन मंत्री सद्दाम अल्वी, प्रचार मंत्री दानिश अली समेत कार्यकार...