सहारनपुर, मई 21 -- देवबंद भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने गांव गंगदासपुर गुडगंजपुर एसबीआई शाखा के प्रबंधक पर किसानों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। हालांकि इस दौरान शाखा प्रबंधक ने किसानों के बीच पहुंच अपानी गलती मान भविष्य में पुन: इस तरह का व्यवहार न करने का आश्वासन देने पर धरना समाप्त हो गया। मंगलवार को यूनियन के तहसील अध्यक्ष चौधरी पहल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गांव गंगदासपुर में बैंक के बाहर धरना प्रदर्शन किया। किसान नेताओं का आरोप है कि शाखा प्रबंधक किसानों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाद में शाखा प्रबंधक सतीश मलिक ने धरना स्थल पर किसानों के बीच पहुंच भविष्य में ऐसा नहीं करने की बात कही। जिसके बाद धरना समाप्त हुआ। इस दौरान यूनियन के मंडल उपाध...