अमरोहा, अक्टूबर 13 -- मंडी धनौरा। ग्रामीण को घायल करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान किया है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने आरोपियों को निर्दोष बताते हुए गजरौला चांदपुर हाइवे जाम कर दिया। थाना क्षेत्र के गांव पहाड़पुर में घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग नैनसिंह संदिग्ध परिस्थितियों में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज किया था। रविवार को पुलिस ने गांव के ही जितेंद्र और पटेल को हिरासत में लेकर उनका चालान कर दिया। इसी कार्रवाई से नाराज भाकियू कार्यकर्ता सुबह से ही थाने पहुंचे और पुलिस पर राजनीतिक दबाव में निर्दोषों पर कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शन बढ़ने पर कार्यकर्ताओं ने गोलघर तिराहे के निकट गजरौला चांदपुर स्टेट हाईवे ...