अमरोहा, अगस्त 2 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट पदाधिकारियों ने शुक्रवार को समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर बिजली विभाग के उपखंड कार्यालय पर तालाबंदी कर दी। इसके बाद गजरौला-चांदपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। करीब आधा घंटा तक सड़क पर यातायात बाधित रहा। अधिशासी अभियंता के वार्ता के लिए पहुंचने के बाद ही जाम खोला गया। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट पदाधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी आलोक कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को बिजली विभाग के उपखंड कार्यालय पहुंचे व तालाबंदी कर दी। वक्ताओं ने कहा कि बिजली विभाग किसानों के गलत बिल निकाल रहा है, जिन्हें शिकायत पर ठीक भी नहीं किया जा रहा। आरोप लगाया कि जबरदस्ती किसानों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। जिन किसानों के 18 साल पूर्व कनेक्शन काटे गए थे, उनकी अब आरसी जारी की जा रही है। विभागीय एक लाइनमैन पर संगठन का...