बरेली, अगस्त 7 -- ‎बरेली। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की मासिक पंचायत गन्ना समिति में गुरुवार को हुई। अध्यक्षता पीर ख़ां, संचालन राकेश ने किया। पंचायत को संबोधित करते हुए जिला प्रवक्ता हाजी एम इकबाल ने बताया कि किसान खेत में फसल बोता है, जुताई, बीज, खाद्य, खुदाई, सिंचाई में धन लगाता है आम व अमरूद बागों में पेड़ पौधे लगाता है। पशु पालकों द्वारा छोड़े गए जानवर फसलों को मिनटों में चट कर देते हैं। किसान की लागत नहीं आ पाती है और मजबूरी में खेती कार्य छोड़कर गांव से पलायन परिवार सहित कर अन्य राज्यों में मजदूरी को चले जाते है। कृषि क्षेत्र को इन सभी पशुओं से मुक्त करायें फसल उत्पाद पूरा मिलेगा पलायन रूक जायेगा। कृषि वैज्ञानिक तथा उद्यान विभाग के वैज्ञानिक समय-समय पर 15-20 दिन में आम, अमरूद, के बागों में जाकर बीमारियों को देखें, असली व सटीक दबाई...