मुजफ्फर नगर, अगस्त 19 -- पुरकाजी। गांव बढ़ीवाला गुरुद्वारे में एक बैठक भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा की गई, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। वक्ताओं ने कहा कि खादर क्षेत्र में किसानों की फसल बाढ़ आने से बर्बाद हो गई है। फसल का उचित मुआवजा देने की मांग की गई और सोलानी नदी का बांध बनवाने पर जोर दिया गया ताकि किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े। पुरकाजी ब्लाक अध्यक्ष मोनू प्रधान ने किसानों को सभी मुद्दों को हल करने का आश्वासन दिया। गांव इकाई को मजबूत करने के लिए गांव बढीवाला का ग्राम अध्यक्ष बलविंदर सिंह प्रधान और ट्रैक्टर प्रमुख अमरजीत सिंह बब्बर को घोषित किया। खादर की समस्याओं को लेकर एक बड़े आंदोलन की जरूरत है । इस मौके पर जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री हरिद्वार, सुक्रमपाल सिंह, वेदपाल सिंह,न...