मुरादाबाद, फरवरी 15 -- रुस्तम नगर सहसपुर के एक बैंकट हॉल में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने स्वागत समारोह किया। बैठक में संगठन की एकता व मजबूती पर बल दिया गया। शनिवार को कार्यकर्ताओं ने नव नियुक्त पदाधिकारी को फूलमालाएं पहनाकर उनका स्वागत सम्मान जोर-शोर धूमधाम के साथ किया। नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष मनोज चौधरी, प्रदेश महासचिव विजेंद्र सिंह यादव, एवं जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा का स्वागत फूलों की माला पहनाकर बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया। मंच से मंडल अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि संगठन को और मजबूत करने की आवश्यकता है, जिसके लिए हमें एक दूसरे के सहयोग की बहुत जरूरत है। जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि मैं टिकैत परिवार से जुड़ा हुआ हूं, मुझे जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है, वैसे ही मैं जिले को मजबूत करता रहूंगा और जो भी सेव...