रुद्रपुर, मार्च 24 -- सितारगंज। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के यूपी व राज्य की कार्य समिति 25 मार्च को सितारगंज के गुरुद्वारा गुरु का ताल आगरा गुरुद्वारा परिसर में होगी। कार्यसमिति में यूपी व राज्य के किसानों की समस्याओं पर चर्चा होगी। कार्यसमिति में भाकियू यूपी के अध्यक्ष राजपाल शर्मा, यूपी व राज्य के प्रभारी बलजिंदर सिंह मान रहेंगे। कार्यसमिति में दशकों से जलाशयों व वन भूमि के किनारे बसे किसानों को मालिकाना हक देने, वर्ग चार समेत विभिन्न जमीनों के नियमितीकरण की प्रक्रिया सरल करने, बेसहारा पशुओं की व्यवस्था करने, किसानों के खेतों में उपज का एमएसपी देने, कबाड़ नीति से किसानों के कृषकों के संयेत्रों को अलग रखने, बाजपुर के 20 गांवों के किसानों की जमीनों की समस्या का निस्तारण की मांग प्रमुखता से उठने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...