सहारनपुर, नवम्बर 10 -- सोमवार को खंड विकास सभागार में आयोजित भाकियू टिकैत की मासिक बैठक में गन्ना पर्चियों पर सरकार द्वारा घोषित गन्ने के नया भाव अंकित करने की मांग करते हुए एक ज्ञापन बीडीओ असलम परवेज को सौंपा। मंडल उपाध्यक्ष श्यामवीर सैनी ने कहा कि बजाज शुगर मिल द्वारा जारी गन्ना पर्ची पर घोषित नया गन्ना भाव अंकित नहीं किया जा रहा है। जिस कारण‌ किसान असमंजस में है। इसके अलावा विद्युत कर्मी किसानों का शोषण करने में लगे हैं। जिस पर अंकुश लगना जरुरी है। बैठक में घुमंतु पशुओं को गौशाला भिजवाए जाने व बकाया गन्ना भुगतान शीघ्र दिलाए जाने की मांग की गई। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष मूसा प्रधान, गगन चौधरी, भाग सिंह, अकरम, सुरेश सैनी, संजय, रघुवीर, राजवीर, सतपाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...