संभल, फरवरी 20 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक पंचायत बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई। इसमें किसानों ने जिला मुख्यालय संभल में बनाए जाने को लेकर किए जा रहे सर्वे का विरोध कर वक्ताओं ने विचार रखे। अधिवक्ता पहले से ही संभल जिले का मुख्यालय केंद्र बिंदु बहजोई में बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। बुधवार को भाकियू टिकैत गुट ने अधिवक्ताओं के आंदोलन को समर्थन दिया। इस बीच अधिवक्ताओं की ओर से ज्ञापन भी सौंपा गया। सभागार के बरामदे में आयोजित हुई मासिक पंचायत में प्रदेश प्रमुख महासचिव/प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश बिजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि बहजोई में जिला मुख्यालय बनाए जाने को लेकर किसानों से जमीन की खरीदारी हो चुकी है। पुलिस लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में जिला मुख्यायल संभल में बनाए जाने पर सरकार समेत जिले के लोगों को नुकस...