हापुड़, जुलाई 18 -- नगर क्षेत्र की अव्यवस्थित सफाई और जलभराव की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवा मंडल अध्यक्ष जीते चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम अंकित वर्मा को ज्ञापन सौंपकर सफाई व्यवस्था में लापरवाही और भ्रष्टाचार पर कड़ा एतराज जताया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि नगर में कई स्थानों पर जलभराव व गंदगी फैली हुई है, लेकिन पालिका की ओर से न तो सफाई कराई जा रही है और न ही जल निकासी की समुचित व्यवस्था की गई है। शिवरात्रि पर्व और कांवड़ यात्रा के चलते नगर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है, ऐसे में गंदगी और पानी जमा होने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। आरोप लगाया गया कि जिन क्षेत्रों में पानी की टंकी से पेयजल कनेक्शन देने की योजना थी, वह...