हापुड़, अक्टूबर 14 -- गढ़मुक्तेश्वर। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसील परिसर का घेराव किया। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। जिलाध्क्ष यूथ भाकियू ज्ञानेश्वर त्यागी के नेतृत्व में दर्जनों किसान कार्यकर्ता तहसील पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या, बढ़े हुए बिजली बिलों और स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि आवारा पशुओं से फसलों को भारी नुकसान हो रहा है, जबकि सरकार इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। इसी के साथ ही किसानों ने सिंभावली और ब्रजनाथपुर चीनी मिलों पर करोड़ों रुपये के गन्ना भुगतान बकाया होने को लेकर भी नाराजगी जताई। उन्हों...