हाथरस, मई 20 -- भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) ने एक युवक के खिलाफ कोतवाली हाथरस गेट में सोमवार को तहरीर दी है। यूनियन के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार भोला सूर्यवंशी ने शिकायत में बताया गया कि सोशन मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आगरा का एक युवक भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की हत्या के लिए पांच लाख रुपये का इनाम घोषित करता हुआ दिख रहा है। फेसबुक पर अमित चौधरी के नाम से अकाउंट चलाने वाले इस युवक ने वीडियो में उकसावे वाली बातें की हैं। साथ ही जान से मारने की धमकी दी है। यूनियन का आरोप है कि युवक सामाजिक वैमनस्यता फैलाने का काम कर रहा है। भारतीय किसान यूनियन ने इस मामले में युवक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करने की मांग की है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...