मुरादाबाद, जुलाई 9 -- तहसील क्षेत्र के गांव सोनकपुर में भारतीय किसान यूनियन टिकैट ग्रुप की महासभा का आयोजन हुआ। जिसमें भारी तादात में किसान यूनियन के पदाधिकारी पहुंचे। इस बीच किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। सभा में गन्ना मूल्य भुगतान का मुद्दा छाया रहा। बैठक में नवजीत चौधरी प्रधान को ब्लॉक अध्यक्ष से पदोन्नति करके ब्लॉक उपाध्यक्ष बिलारी बनाया गया। बुधवार को कुंदरकी ब्लाक अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह प्रजापति के नेतृत्व में सोनकपुर के ग्राम प्रधान नवजीत चौधरी की देखरेख में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में गन्ना मूल्य भुगतान का मुद्दा जोर-शोर से उठा। इसके अलावा आवारा पशुओं से हो रहे फसलों के नुकसान को लेकर चर्चा की गई। मौजूदा समय में पुलिस द्वारा किसानों का उत्पीड़न किए जाने को लेकर मुद्दा जोर-जोर से उठा। बैठक में आगामी योजनाओं को लेकर रणनीति तैयार...