कौशाम्बी, अगस्त 5 -- भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के जिलाध्यक्ष पर जिला बदर की कार्रवाई होने से किसानों में आक्रोश है। सोमवार को किसानों ने तहसील परिसर में बैठक कर डीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। किसानों ने मांग की है कि जिलाध्यक्ष पर की गई कार्रवाई की जांच कराकर आदेश को निरस्त किया जाए। अन्यथा किसान आंदोलन करने को मजबूर होंगे। चायल तहसील परिसर में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अम्बावता की बैठक वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाम हसन के नेतृत्व में हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों और गरीबों की आवाज को उठाने वाले किसान नेता जिलाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार पाण्डेय को साजिश के तहत जिला बदर कर दिया गया है। जो अन्याय है। प्रशासन की इस कार्रवाई से गरीबों और किसानों में आक्रोश है। वहीं चायल सीएचसी जाने वाली सड़क अत्यंत खराब हो ग...