संभल, फरवरी 16 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष शंकर सिंह यादव ने एसडीओ विद्युत पर अभद्रता करने तथा मीटर के नाम पर सुविधा शुल्क वसूलने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को जिलाध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ बिजलीघर पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। जमकर नारेबाजी की गई। साथ ही एक्सईएन को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग की। शनिवार को विद्युत उपकेंद्र बहजोई पर धरने पर बैठे जिलाध्यक्ष शंकर सिंह यादव ने बताया कि देहात क्षेत्र में विद्युत चेकिंग के नाम पर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। घरेलू व निजी नलकूप कनेक्शन में तमाम कागजातों में विसंगतियां हैं। किसी उपभोक्ता का नाम गलत है तो, किसी उपभोक्ता का पता गलत दर्शाया हुआ है। विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। आरोप है कि किसानों का नाम पता सही कर घर पर विद्युत मीट...