हापुड़, फरवरी 13 -- अपने ही गन्ने का भुगतान न मिलने से किसानों के आर्थिक तंगी में फंसे होने का उल्लेख करते हुए भाकियू जनशक्ति ने तहसील स्थित कार्यालयों में खुलेआम रिश्वतखोरी चलने का आरोप लगाते हुए सीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। भाकियू जनशक्ति से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ता गुरुवार को तहसील मुख्यालय पर पहुंचे, जिन्होंने जिलाध्यक्ष सुधीर चौधरी के नेतृत्व में सीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह को सौंपा। सुधीर चौधरी ने कहा कि अपने ही गन्ने का भुगतान न मिलने से अन्नदाता किसान अपनी जरूरतपूर्ति के लिए ब्याज पर कर्ज तक लेने को मजबूर हो रहे हैं। जेब खाली होने से बिजली कनेक्शन कटने के साथ ही स्कूल कॉलेजों में पढऩे वाले बच्चों को फीस जमा न होने पर खूब बेइज्जत होना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ब्लॉक स्तर से उचित प्रचार प्रसा...