हापुड़, जुलाई 12 -- भाकियू जन शक्ति के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। जिसके बाद तहसीलदार राहुल सिंह को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने मक्का खरीद क्रय केंद्र न खुलने पर रोष जताया। संगठन के तहसील अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा। जिसमें उल्लेख किया कि क्षेत्र में मक्का क्रय केंद्र खोले जाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक यह केंद्र ठंडे बस्ते में पड़ा है। किसान अपनी उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से भी आधी दरों पर बेचने को मजबूर हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। तहसील अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार से मिलकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि जब किसान की फसल ही नहीं बचेगी, तो क्रय केंद्र का लाभ किसे मिलेगा।...