हाथरस, जुलाई 12 -- फोटो- 50 भाकियू चौधरी चरण सिंह ने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक को सौंपा ज्ञापन सादाबाद। भारतीय किसान यूनियन चौधरी चरण सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने शुक्रवार को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक को किसानों की विभिन्न विद्युत समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा और उनके समाधान की मांग की। ज्ञापन में धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए कम से कम दस घंटे बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों के अध्यापन के समय बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए।किसानों को खेतों पर उजाले के लिए सिंगल फेस में विद्युत आपूर्ति दी जाए। किसानों के ट्यूबैल पर स्मार्ट मीटर न लगाए जाएं। किसानों के बकाया बिलों में पूर्ण ब्याज में छूट प्रदान कर गांवो...