बुलंदशहर, दिसम्बर 10 -- बुधवार को भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर सीओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मौके पर एकत्र होकर कार्रवाई की मांग की। बाद में उन्होंने अपना ज्ञापन स्याना कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा को सौंपा। संगठन जिलाध्यक्ष सुनील लोधी ने बताया कि थाना खानपुर में तैनात एक आरक्षी द्वारा संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता की गई थी। इसी प्रकरण को लेकर संगठन में रोष व्याप्त है। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से आरक्षी के कार्यक्षेत्र में बदलाव की मांग की गई है। धरना स्थल पर वेद चौधरी, रिज़वान खान, अशोक अत्री, सुबोध सिंह, रामवीर सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...