गाज़ियाबाद, जुलाई 1 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट की बैठक मंगलवार को जिला मुख्यालय पर हुई। इसमें किसानों की समस्याओं पर चर्चा की। इसके बाद मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मनोज नागर ने बताया कि किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल रहा। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सही से नहीं हो रही है। रघुनाथपुर विद्युत उपकेंद्र के इनायतपुर गांव में बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। आए दिन बिजली के तार टूटने से हादसा होने का डर रहता है। इसके समाधान के लिए कई बार अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन समाधान नहीं हो सका। इसी तरह अन्य गांवों का भी हाल है। देहात क्षेत्र की ज्यादातर सड़कें बदहाल हैं। निजी स्कूल संचालक फीस के नाम पर लोगों से मोटी रकम वसूल रहे हैं। बैठक में प्रमोद त्यागी, डॉ श्याम सुंदर ...