मेरठ, फरवरी 2 -- सरूरपुर /रोहटा। बकाया गन्ने के ब्याज सहित भुगतान व भाव बढ़ाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को किनौनी चीनी मिल के गेट पर भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट ने धरना-प्रदर्शन किया। तीन दौर की वार्ता विफल होने के बाद किसानों ने मिल गेट पर टैंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा कर दी। इस दौरान दिन में भी वहां भारी पुलिस बल तैनात रहा। शनिवार को किनौनी शुगर मिल के गेट पर भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट के कार्यकर्ताओं और किसानों ने पिछले वर्ष के बकाया गन्ने के भुगतान को ब्याज सहित देने व गन्ने का मूल्य 450 रुपए प्रति कुंतल करने व गन्ना क्रय केन्द्रों पर तत्काल प्रभाव से घटतौली रोकने के अलावा मिल से निकलने वाले दूषित पानी समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत धरना दिया। सुबह 10 बजे से ही कार्यकर्ता और किसा...