मथुरा, जून 14 -- भारतीय किसान यूनियन चढूनी की बलदेव के अवैरनी में कैंप कार्यालय पर बैठक हुई। इसमें उन्होंने प्रवर डाक अधीक्षक के अशोभनीय व्यवहार एवं किसान समस्या न सुनने के विरोध में प्रदेशव्यापी आंदोलन की घोषणा की है। 16 जून को सभी जिला मुख्यालयों पर धरने का ऐलान किया है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतनसिंह पहलवान की अध्यक्षता में जुटे किसानों ने प्रवर डाक अधीक्षक की निंदा की है। जिलाध्यक्ष संजय पाराशर ने कहा कि गुरुवार को प्रधान डाकघर पर भ्रष्टाचार एवं अनियमिताओं के विरुद्ध अनिश्चितकालीन धरने में प्रशासन एवं किसानों की अपील पर भी प्रवर डाक अधीक्षक ने वार्ता नहीं की। किसानों ने इसके विरुद्ध प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर 16 जून से प्रदर्शन कर संचार मंत्री के नाम ज्ञापन देने एवं 12 जुलाई को मुख्य डाक घर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के...