पीलीभीत, नवम्बर 12 -- पूरनपुर। पूरनपुर मंडी समिति में धान खरीद क्रय केंद्रों पर चल रही अनियमितताओं और धीमी गति से हो रही खरीद को लेकर भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह चढ़ूनी मंडी समिति पहुंचे। उन्होंने मौके पर मौजूद किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी। किसानों ने बताया कि मंडी में धान खरीद की प्रक्रिया बेहद धीमी है, जिससे उन्हें कई दिनों तक अपनी उपज मंडी में फंसी रखनी पड़ रही है। किसानों की समस्याओं को सुनने के बाद उन्होंने वहां आए डिप्टी आरएमओ से भी इसको लेकर बात की। कहा कि समय से किसानों का धान तौला जाए। बिचौलियों को लेकर भी कार्रवाई होनी चाहिए। पूरनपुर मंडी समिति में लगे धान क्रय केंद्रों पर किसानों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। कहीं वारदाना के अभाव में खरीद नहीं की जा रही तो कभी ...