संभल, मार्च 17 -- बहजोई। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन अनाज मंडी परिसर में धूमधाम से किया गया। इस दौरान किसानों ने फाग व होली गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। इसके बाद मंडी परिसर में चौपाई निकाली गई। एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी गईं। सोमवार को भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष शंकर सिंह यादव के नेतृत्व में कृषि उत्पादन मंडी समिति में आयोजित होली मिलन समारोह में गांव किरारी, बमनपुरी कलां आदि के किसानों ने पारंपरिक कला का प्रदर्शन किया। फाग गीतों व ढोलक की थाप पर किसान जमकर नाचे। शंकर सिंह यादव ने कहा कि आधुनिक दौर के चलते आज युवा पुरानी संस्कृति से दूर होता जा रहा है। समाज में नफरत को समाप्त करने और भाईचारा बनाए रखने के लिए पुरानी संस्कृति को भी जिंदा रखना होगा। इसके बाद किसान पैदल गीत गात...