मुजफ्फर नगर, मई 19 -- सोशल मीडिया पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का सर कलम करने पर पांच लाख की इनाम की घोषणा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भाकियू कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। जिलाध्यक्ष के साथ सैकडों कार्यकर्ता थाना सिविल लाइन पर पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने जिलाध्यक्ष नवीन राठी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रविवार को भाकियू के जिलाध्यक्ष नवीन राठी के नेतृत्व में भाकियू के पदाधिकारी व कार्यकर्ता थाना सिविल लाइन पहुंचे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के खिलाफ सोशल मीडिया पर अनर्गल बयान बाजी और उनका सर कलम करने पर पांच लाख का इनाम देने की घोषणा एक व्यक्ति ने की है। उन्होंने बताया कि अनर्गल बयानबाजी से कार्यकर्ताओं में आक्र...