शामली, मई 29 -- गाजियाबाद के थाना क्षेत्र मसूरी अंतर्गत गांव नाहल में गत शनिवार देर रात लूट के वांछित बदमाश की गिरफ्तारी के लिए गई नोएडा पुलिस टीम पर बदमाशों के साथियों द्वारा किए गए अचानक हमले में शहीद हुए गांव बधेव निवासी सिपाही सौरभ कुमार के परिजनों से मुलाकात कर भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने सांत्वना दी। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत गांव बधेव स्थित शहीद सिपाही गौरव कुमार के आवास पर पहुंचे। नरेश टिकैत ने शहीद के पिता उत्तम कुमार से मुलाकात की और परिजनों को सांत्वना दी। इसके अलावा विभिन्न राजनैतिक दलों व सामाजसेवी संगठनों के लोगों ने पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। नरेश टिकैत ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी जांच होनी चाहिए। योगी सरकार में बदमाशों द्वारा पुलिसकर्मियों पर किए जा रहे हमले निदं...