मुरादाबाद, जून 20 -- भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह को ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि उनके मांग पत्र पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है इसलिए एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई न होने पर धरना देने के लिए बाध्य होंगे। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने बिजली मूल्य कम करने और किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ निकालना सहित कई मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी और ज्ञापन दिया था। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह को ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि एक सप्ताह के भीतर मांग पत्र पर कार्यवाही ना हुई तो यह धरना देने के लिए स्वतंत्र होंगे, इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में रामकिशोर सिंह, राजेंद्र सिंह, शाकिर अली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...