देवरिया, जुलाई 21 -- देवरिया, निज संवादददाता। भारतीय किसान यूनियन जिला इकाई की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण शाही उर्फ बड़े शाही की अध्यक्षता में हुई। इसमें सूखे के हालात पर चर्चा की गई। पूरे जिले में बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गयी है, जिसमें सबसे अधिक खुखुन्दू एवं बरियारपुर उपकेन्द्र स्थिति खराब है। ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटा बिजली देने का सरकारी आदेश है, लेकिन बार-बार ब्रेकडाउन, बिजली फाल्ट होने, बार-बार ट्रिप होने से 12 से 14 घंटा बिजली मिल रहा हैं। जिला संयोजक सदानंद यादव ने कहा कि बरियारपुर में तीन जेई हैं, मगर व्यवस्था के नाम पर बरियारपुर की बिजली बहुत ही खराब है। बिजली घर पर बहुत ही लोड है जिसे कम करने के लिए सिधुआ गांव में 33/11 केवींए का विद्युत सबस्टेशन लगाने की मांग भारतीय किसान यूनियन द्वारा की जा रही हैं। भाकियू जिला महास...