पीलीभीत, जून 15 -- भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष सतविंदर सिंह कहलो के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने देवीपुरा गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान गौशाला की व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में पशुओं के हरा चारा एवं भूसा पानी पिलाने की व्यवस्था अदि की जानकारी हासिल की। गौशाला में पशुओं को खुले आसमान और तेज धूप में रखा गया है। पशुओं को नहलाने की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण पशुओं का हाल खराब है। जिला प्रशासन से मांग की है कि गौशाला में उचित प्रबंध किए जाने की आवश्यकता है। प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी गुरजीत सिंह विर्क एवं बाबूराम वर्मा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...