पीलीभीत, जून 21 -- भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रतिनिधिमंडल डीएम और एसपी से मिला और पूर्व में दिए 9 जून को डीएम को ज्ञापन दिया गया। उसे पर संतोषजनक कार्रवाई न हुई। इसलिए प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मिलकर समस्या समाधान कराए जाने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने एक सप्ताह का समय दिया। एसपी से मिलने प्रतिनिधि मंडल पहुंचा। एसपी मौके पर न मिलने से एएसपी से प्रतिनिधि मंडल मिला और किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। एएसपी ने आश्वासन दिया कि समस्याओं का समाधान हो जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष भजनलाल क्रोधी, किसान नेता योगेश कुमार अवस्थी, अमित कुमार दीक्षित, शेखर दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष बाबूराम वर्मा, जिला सचिव बालमुकुंद प्रजापति, तहसील अध्यक्ष नंदकिशोर राठौर, सुखलाल गंगवार, ओमप्रकाश मौर्य, सबलू खान आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...