हापुड़, नवम्बर 5 -- मोहल्ला सराय चांद खां निवासी एकलव्य सिंह सहारा को भारतीय किसान यूनियन के उच्च नेतृत्व ने पश्चिम उत्तर प्रदेश का युवा प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। एकलव्य सिंह सहारा को यह नियुक्ति संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा उनके निरंतर सामाजिक योगदान, संगठन के प्रति समर्पण और किसान हित में सक्रिय भूमिका को देखते हुए की गई है। प्रदेश नेतृत्व ने अपेक्षा व्यक्त की है कि एकलव्य सिंह सहारा संगठन की विचारधारा एवं चौधरी राकेश टिकैत की नीतियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करेंगे। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा कि संगठन को ऐसे ऊर्जावान और संघर्षशील कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है, जो किसान हित को सर्वोपरि रखकर कार्य करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...