मुरादाबाद, जनवरी 31 -- भारतीय किसान यूनियन में जिला अध्यक्ष का पदभार संभाल रहे बिलारी निवासी मनोज चौधरी को अब मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा उनके स्थान पर जनपद मुरादाबाद के थाना शरीफ नगर के गांव कुआंखेड़ा के धनेंद्र प्रसाद शर्मा पुत्र आनंद प्रसाद शर्मा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी है। साथ ही आशा की कि वह संगठन और चौधरी टिकैत की नीतियों का प्रचार प्रसार करते हुए संगठन को मजबूत करके कार्य करते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...