काशीपुर, फरवरी 28 -- जसपुर, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक में 6 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। साथ ही तुमरिया एवं भोगपुर डाम से निकलने वाली नहरों की सफाई समय से करने की मांग की गई। शुक्रवार को मंडी समिति दफ्तर में हुई किसानों की बैठक में किसानों ने कहा कि यूपी और अन्य राज्यों की भांति उत्तराखंड के किसानों के ट्यूबवेल की बिजली फ्री की जाए। साथ ही घरेलू मीटरों पर 300 यूनिट बिजली फ्री कर बिलों पर लग रहे एएसडी चार्ज को समाप्त किया जाए। किसानों ने रामनगर से चलकर मालधन, बैलजुड़ी, काशीपुर फोरलेन निर्माणधीन है। किसान एवं आम आदमी की सुविधा के लिए फोरलेन के दोनों ओर सर्विस लेन बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इसके लिए वह पहले ही डीएम, एनएच के निदेशक एवं सांसद को प्रार्थना पत्र दे चुके हैं। किसानों ने किसान आंदोलन में किसानों पर लगे मुक...